बालाकोट में घुसकर मारने वाले पांच पायलटों को मिलेगा ये यादगार सम्मान!

पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने वाले 5 पायलट को वायु सेना मेडल दिया जाएगा | स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विंग कमांडर अमित रंजन, स्क्वाड्रन लीडर राहुल बसोया, पंकज भुजडे, बीकेएन रेड्डी, शशांक सिंह को वायु सेना पदक जो वीरता के लिए दिया जाता है वो दिया जाएगा | ये सारे पायलट मिराज फाइटर 2000 के पायलट हैं | इससे पहले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत सरकार विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को वीर चक्र देने का ऐलान कर चुकी है | इसी के साथ बालाकोट में आतंकी संगठनों को नेस्तानाबूत करने वाली भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल को युद्ध सेवा मेडल दिया जाएगा |

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर एयर स्ट्राइक की थी | भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया था और इस ऑपरेशन का कोडनेम दिया था- ऑपरेशन बंदर |

बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे | इस आतंकी हमले के बाद ही भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक का फैसला किया था | भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई में 250 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की बात कही जा रही है | इन घटनाओं के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव भी काफी देखने को मिला था | भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस बंद कर दिए थे | पाकिस्तान के इस फैसले से नई दिल्ली से उड़ान भरने वाली फ्लाइट को अतिरिक्त ईंधन की खपत और कर्मचारियों पर होने वाले खर्च में वृद्धि हो गई थी | इससे कंपनियों को रोजाना छह करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा था |

Related Articles

Back to top button