सुनार के बेटे ने तेजाब को पानी समझकर छात्रों के ऊपर फेंका

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में एक 5 वर्षीय बच्चे की गलती के चलते प्राथमिक विद्यालय की एक बच्ची समेत चार छात्र एसिड से झुलस गए हैं। बच्चों में दो की हालत गंभीर है। सभी छात्रों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला मिल एरिया थाना इलाके के हरदासपुर प्राथमिक विद्यालय का है। यहां स्कूल की छुट्टी होने पर सभी बच्चे एक साथ घर जाने के लिए निकले थे। उसी दौरान स्कूल के आगे मुख्य मार्ग पर स्थित सुनार की दुकान के सामने चार बच्चे दुकान से फेंके गए ज्वलनशील द्रव पदार्थ की चपेट में आ गए। बच्चों के शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ पड़ने पर वह जलन से तड़पने लगे। बच्चों को आनन फानन ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि आभूषण साफ करने के लिए गिलास में रखे एसिड को पानी संमझ कर सुनार के चार वर्षीय बेटे ने फेंका था जिसकी चपेट में सभी मासूम आ गए।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वही इस पूरे मामले की जांच करते हुए रायबरेली की नगर क्षेत्राधिकारी वंदना सिंह ने बच्चों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया ।साथ ही पूरे मामले की जानकारी ली तो पता चला कि आज गौरीगंज हरदासपुर प्राथमिक विद्यालय हरदासपुर 4 बच्चे पढ़ कर वापस आ रहे थे तो रास्ते पर सर्राफा की दुकान पर दुकान में रोड पर है। वहां पर जो सर्राफा की दुकान है वहां पर एक 5 वर्षीय बच्चा था दुकान में आभूषण साफ करने वाला केमिकल रखा हुआ था जिसको वह पानी समझकर रोड की तरफ फेंका उसी समय बच्चे निकल रहे थे ।जिसकी वजह से एक्सीडेंट ली केमिकल गिर गया। जिसकी वजह से 2 बच्चे घायल हुए जिनका उपचार चल रहा है दो बच्चे के ऊपर मामूली सी बूंदे गिरी उनको डॉक्टर ने डिस्चार्ज कर दिया है।

Related Articles

Back to top button