बागपत जिले में एक पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े कैशियर से 4 लाख रूपयों की हुई लूट

बागपत जिले में एक पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े कैशियर से 4 लाख रूपयों की लूट की वारदात के बाद अधिकारियों में हड़कम्प मच गया | जिसकी सूचना पर पूरे जिले में नाकेबंदी कराकर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है | पुलिस को रूपयों से भरा हुआ थैला पेट्रोल पंप पर ही बने एक कमरे की छत से बरामद हुआ है | जिसमे से पुलिस ने पूरा कैश बरामद कर लिया है और पुलिस ने लूट की वारदात को संदिग्ध मानते हुए कैशियर को हिरासत में लेकर मामले की तफ्तीश में जुटी है |

दरअसल आपको बता दे कि मामला कोतवाली बडौत इलाके का है | जहां से आज सुबह एस्सार पेट्रोल पंप के मालिक धीरज उज्ज्वल ने पुलिस के अधिकारियों को सूचना दी थी | बडौत – बुढ़ाना मार्ग पर स्तिथ उसके पेट्रोल पंप पर अज्ञात बदमाशों ने उस वक्त 4 लाख रुपयों की लूट की वारदात को अंजाम दिया | जब उनका मैनेजर आशीष कैश को जमा करने के लिए जा रहा था और तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने हथियारों के बल पर उससे 4 लाख रूपयों से भरा हुआ बैग लूट लिया और मौके से फरार हो गए | जिसके बाद अधिकारियों में हड़कम्प मच गया और पुलिस जिले की नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुट गई तो मामले की तफ्तीश में जुटी कोतवाली बडौत पुलिस ने पंप पर छानबीन की तो रुपयों से भरा हुआ बैग पुलिस को पेट्रोल पंप पर बने कमरे की छत से बरामद हो गया |

फिलहाल पुलिस लूट की वारदात को संदिग्ध कैशियर को हिरासत में लेकर मामले की तफ्तीश में जुटी है क्योंकि कैशियर बार बार अपने बयान बदल रहा है |

Related Articles

Back to top button