26 खिलाड़ियों तथा 5 कोच को मिले पुरस्कार

राष्ट्रपति भवन में मंगलवार 9 जनवरी को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार दिए गए। इसमें 5 कोच को द्रोणाचार्य तो 26 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार दिया गया। 3 लोगों को लाइफटाइम सम्मान से नवाजा गया।

सबसे पहले कोच को द्रोणाचार्य फिर लाइफ टाइम और इसके बाद खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया। क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया। बैडमिंटन की स्टार जोड़ी सात्विक साइन राज और चिराग शेट्टी को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा गया।

 

अर्जुन अवॉर्ड विनर्स में 33 साल की तेज गेंदबाज में मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। जहां भारत फाइनल्स में ऑस्ट्रेलिया से हारकर उपविजेता रहा। टूर्नामेंट की शुरुआती चार मैच नहीं खेलने के बावजूद भी शमी 24 विकेट लेकर टूर्नामेंट टॉप विकेट टेकर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button