वित्तमंत्री को दिया गुलदस्ता, गंवाई नौकरी!

मोदी सरकार में वित्त मंत्री बनने के बाद निर्मला सीतारमण नॉर्थ ब्लॉक स्थित ऑफिस में चार्ज लेने पहुंची थीं तो भारतीय राजस्व सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ. अनूप श्रीवास्तव सहयोगियों के साथ बड़ा गुलदस्ता लेकर स्वागत करने पहुंचे थे | यह तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट भी की गई | ट्विटर पर जारी तस्वीर का परिचय देते हुए लिखा गया,” एसोसिएशन के अध्यक्ष और सदस्यों ने माननीय वित्त और कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण का स्वागत किया और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में एक मजबूत और विकसित भारत के निर्माण के लिए पूर्ण समर्थन दिया |”

अब 15 दिन बाद आईआरएस संघ अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव को भी उन 15 अफसरों के साथ जबरन रिटायरमेंट का नोटिस मिला है | इन सभी अफसरों पर भ्रष्टाचार से घिरे होने के आरोपों में रूल 56 के तहत कार्रवाई की गई है | हालांकि अनूप श्रीवास्तव अपने खिलाफ हुई कार्रवाई को गलत ठहरा रहे है | भ्रष्टाचार के आरोपों पर कहते हैं कि अदालत से उन्हें बरी किया जा चुका है |

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड और कस्टम विभाग में कार्यरत 15 अफसरों को जबरन रिटायर करने की कार्रवाई 18 जून को हुई | इसमें मुख्य आयुक्त डॉ. अनूप श्रीवास्तव, कमिश्नर अतुल दीक्ष‍ित, कमिश्नर हर्षा, कमिश्नर संसार चंद, कमिश्नर विनय व्रिज सिंह, अडिशनल कमिश्नर वीरेंद्र अग्रवाल, अडिशनल कमिश्नर अशोक महिदा, डिप्टी कमिश्नर अमरेश जैन, ज्वाइंट कमिश्नर नलिन कुमार, असिस्टेंट कमिश्नर एसएस पाब्ना, असिस्टेंट कमिश्नर एसएस बिष्ट, असिस्टेंट कमिश्नर विनोद सांगा, अडिशनल कमिश्नर राजू सेकर डिप्टी कमिश्नर अशोक कुमार असवाल और असिस्टेंट कमिश्नर मोहम्मद अल्ताफ शामिल हैं |

Related Articles

Back to top button