तुर्की और सीरिया में भूकंप से तबाही, भवन गिरे, 15 के मरने की आशंका

तुर्की में आपातकाल, शापिंग मॉल जमींदोज, दोनों देश के लोग दहशत में, मलबे में लोग फंसे

अंकारा (तुर्की)/दश्मिक (सीरिया), 06 फरवरी

तुर्की और सीरिया में सोमवार सुबह भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किए गए। इससे दोनों जगह भारी तबाही हुई है। दर्जनों इमारतें जमींदोज हो गई हैं। तुर्की में एक शापिंग मॉल ताश के पत्तों के महल की तरह भरभराकर जमींदोज हो गया। तुर्की में 15 लोगों के मरने की आशंका जताई गई है। दोनों देशों के लोग विनाश की आशंका से दहशत में हैं।

तुर्की सरकार ने इस प्राकृतिक विपदा की भयावहता को भांपते हुए देश में आपातकाल लगाने की घोषणा की है। बीबीसी तुर्की सेवा के मुताबिक भूकंप प्रभावित क्षेत्र में आधारभूत संरचना को भारी नुकसान पहुंचा है।

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वे के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 मापी गई है। इस शक्तिशाली तीव्रता का पहला झटका तुर्की-सीरिया सीमा के पास गाजिएनटेप में कहमानमारश के करीब महसूस किया गया। यहां बड़े पैमाने पर जानमाल की क्षति होने की आशंका है।

तुर्की सरकार ने भूकंप प्रभावित क्षेत्रों से मिली प्रशासनिक सूचना के आधार पर कहा है कि भूकंप का पहला झटका स्थानीय समयानुसार तड़के 4 बजकर 17 मिनट महसूस किया गया। इसके 15 मिनट बाद भूकंप का दूसरा झटका केंद्रीय तुर्की में महसूस किया गया।

सीरियन सिविल डिफेंस ने कहा है कि विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तर पश्चिम सीरिया क्षेत्र में भूकंप से विनाश हुआ है। कई इमारतें पूरी तरह ढह गई हैं। लोग मलबे में दब गए हैं। चौतरफा चीख पुकार मची हुई है।

Related Articles

Back to top button