दिल्ली का एक और इलाका बना करोना हॉटस्पॉट, महावीर एंक्लेव के एक इलाके को किया गया सील

भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों का लॉक डाउन किया हुआ है। वहीं राजधानी दिल्ली में बहुत से इलाके सील किए जा चुके हैं। ऐसे में अब खबर है कि राजधानी दिल्ली के एक और कोरोनावायरस हॉटस्पॉट को सील कर दिया गया है। जिसके बाद अब दिल्ली के 34 इलाके ऐसे हैं जो कोरोनावायरस हॉटस्पॉट हैं और इन सभी इलाकों को सील किया जा चुका है।

दिल्ली के महावीर एंक्लेव में लेन 5, 5A ,H-2 ब्लॉक बंगाली कॉलोनी को सील किया गया है। दिल्ली में अब कुल 34 इलाकों को सील किया जा चुका है। दिल्ली में लगातार कोरोनावायरस के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1000 के पार हो चुका है। यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। वहीं भारत में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों का आंकड़ा भी 8000 के पार हो चुका है। खास बात यह है कि भारत में अमेरिका के मुकाबले Death Ratio ज्यादा है।

Related Articles

Back to top button