उड़ान के 13 मिनट बाद इंडिगो विमान की हुई Emergency Landing

Bihar News: शुक्रवार सुबह पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग से अफरातफरी फैल गई। उड़ान भरने के तीन मिनट बाद पायलट को पता चला कि एक इंजन नहीं चल रहा था। सावधानी से 181 यात्रियों को सुरक्षित उतार दिया गया।

181 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए उड़े इंडिगो विमान (Indigo flight 6E 2433) की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान ने पटना के जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डे से उड़ान भरी ही थी कि पायलट को तीन मिनट के अंदर में एक इंजन की खराबी का सिग्नल मिला। केबिन क्रू ने कुर्सी की पेटी बांधे रखने की जानकारी देते हुए यात्रियों को सुरक्षित रहने का भरोसा दिलाया और दूसरी तरफ पायलट ने घुमाते हुए वापस 13 मिनट में विमान को पटना एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया।

Related Articles

Back to top button