शरद पवार ने मचाई सनसनी, उनका खुद का वोट कमल पर गया!!

एनसीपी नेता शरद पवार ने ईवीएम के इस्‍तेमाल को लेकर चिंता ज़ाहिर की है। शरद पवार ने यह दावा किया है कि उनकी पार्टी के पक्ष में डाला गया वोट, बीजेपी के पक्ष में चला गया है। उनका कहना है कि उन्‍होंने खुद ऐसा होते हुए देखा है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि उनका यह दावा सभी ईवीएम मशीनों को लेकर नहीं है। शरद पवार ने कहा कि इन मशीनों में गड़बड़ी की जा सकती है। इससे पहले एनसीपी समेत 20 अन्‍य पार्टियों ने ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की आशंका को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिस पर कोर्ट ने चुनाव आयोग को आदेश दिया था कि हर विधानसभा क्षेत्र के पांच मतदान केंद्रों पर ईवीएम के साथ वीवीपैट पर्चियों के औचक मिलान का काम होगा।

पवार ने कहा, “मैं मशीनों को लेकर चिंतित हूं। हैदराबाद और गुजरात में कुछ लोगों ने मेरे सामने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन रखी और मुझसे एक बटन दबाने के लिए कहा। “उन्‍होंने कहा, “मैंने एनसीपी के लिए बटन दबाया और वोट कमल के पक्ष में जा रहा था। मैंने ऐसा होते हुए खुद देखा है।”

Related Articles

Back to top button