कांग्रेस सिर्फ बयान देती थी, हम घुसकर मारते हैं”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के छठे चरण के प्रचार के दौरान बुधवार को हरियाणा के फतेहाबाद में जनसभा को संबोधित किया | पीएम ने अपने भाषण में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा | पीएम ने कहा कि कांग्रेस की झूठ और धोखे की नीति के कारण देश भर के किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है |

पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि 23 मई की शाम तक पता चल जाएगा कि देश में कौन अपनी सरकार बनाने जा रहा है, और निश्चित रूप से फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी | पीएम ने कहा “आपका ये चौकीदार भारत को विश्व शक्ति बनाने के लिए जुटा हुआ है| जो राष्ट्र अपनी रक्षा नहीं कर पाता उसकी बात दुनिया कैसे सुनेगी? नए भारत की रक्षानीति क्या होगी इसका ज़िक्र कांग्रेस या उनके महामिलावटी साथियों ने अपनी जनसभा में एक भी बार भी नहीं किया है |” पीएम ने कहा 2014 से पहले पाकिस्तान आए दिन हमारे सैनिकों के साथ बर्बरता करता था, तब कांग्रेस की सरकार सिर्फ बयान देती थी लेकिन अब हमारे सपूत आतंकियों के अड्डे में घुसकर मारते हैं | पहली सर्जिकल स्ट्राइक कर हम जमीन से हमला करने गए | फिर हमने एयर स्ट्राइक की, जो आतंकी पहले हमें डराते थे, वो अब दुबक के बैठे हुए है |

पीएम मोदी ने आज फतेहाबाद की अपनी रैली में राष्‍ट्रवाद की भावना को साधने की पूरी कोशिश की। उन्‍होंने कहा “7 दशक तक देश में नेशनल वॉर मेमोरियल नही बना। उन्होंने (कांग्रेस ने) अपने परिवार के तो हर गली में स्मारक खड़े कर दिए लेकिन देश के मरने वालों के लिए नही। जो काम आपने 70 साल में नही किया वो हमने 5 साल में किया है। जब हम आये थे तब हमने वादा किया था कि वन रैंक वन पेंशन योजना लाएंगे और हमने हमने लागू किया तो अब तक 35 हजार करोड़ रुपया सेना के परिवारों को पहुंचाया।”

Related Articles

Back to top button