दिल्ली में बिजली के रेट में कमी, जानिए श्रेय किसको गया!

दिल्लीवासियों को बुधवार को बड़ी राहत मिली। डीईआरसी ने बिजली के फिक्स चार्ज में कटौती कर दी है और अब 2 किलो वाट तक के बिजली कनेक्शन पर 20 रुपये प्रति किलो वाट, 2 किलोवाट से लेकर 5 किलोवाट तक के बिजली कनेक्शन पर 50 रुपये प्रति किलो वाट, 5 किलोवाट से लेकर 15 किलोवाट तक के बिजली कनेक्शन पर 100 रुपये प्रति किलो वाट फिक्स चार्ज देना होगा। बता दे की पहले 2 किलो वाट तक 125 रुपए, 2 से 5 किलो वाट तक 140 रुपए और 5 से 15 किलो वाट तक 175 रुपए फिक्स चार्ज चुकाने होते थे। इस हिसाब से इसमें बड़ी कटौती कर दिल्ली सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है और दिल्ली में पिछले साल फरवरी महीने में फिक्स चार्ज में बढ़ोतरी की गई थी। जिसके विरोध में बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियों आ गई थी ।

2018 में बिजली के फिक्स चार्ज में 2.5 से लेकर 6.5 गुना तक का इजाफा किया था

बता दें कि मार्च 2018 में डीईआरसी ने गर्मी शुरू होते ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिजली के फिक्स चार्ज में 2.5 से लेकर 6.5 गुना तक का इजाफा किया था। डीईआरसी ने 2 किलो वाट लोड वाले घरों में बिजली के फिक्स चार्ज को 20 रुपये से बढ़ाकर 125 रुपये कर दिया था। जिसके कारण बिजली का न्यूनतम फिक्स चार्ज 20 रुपये था, जो पिछले साल 125 रुपये होने के बाद आम लोगों के अलावा दिल्ली-देहात के किसानों ने फिक्स चार्ज का काफी विरोध किया था।

Related Articles

Back to top button