डग्गामार बसों के खिलाफ युवा कांग्रेसियों ने कार्यवाही, उठायी ये मांग

गोरखपुर, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अनिल दुबे ने गोरखपुर जिला अधिकारी को शहर में अवैध ढंग से खड़ी हो रही निजी बसों को सड़क सड़क मार्गों से हटा कर अन्य स्थान पर खड़ा करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

अनिल दुबे ने कहा कि शहर में निजी बस संचालकों की मनमानी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है यह शहर के मुख्य मार्गों पर अपनी बसों को खड़ा करके सवारी भरते हैं और सड़कों पर जाम लगा देते हैं जिसमें लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं|

ये भी पढ़े – कांग्रेस सांसद शशि थरूर समेत कई पत्रकारों पर MP के किसान ने दर्ज कराया FIR 

यह निजी बसें मुक्त विश्वविद्यालय चौराहे से लेकर रेल म्यूजियम तक अवैध रूप से खड़ी रह कर लोगों के परेशानी का कारण बनती है बस संचालक व कंडक्टर आम लोगों को मारने धमकाने और गाली गलौज करने तक से गुरेज नहीं कर रहे हैं।

हम मांग करते हैं कि इन डग्गामार बसों को शहर से दूर किसी अन्य स्थान पर सवारियों को भरने की व्यवस्था की जाए। इस दौरान विनय तिवारी अभय 14 नीरज यादव शैलेंद्र साहनी आदित्य शुक्ला विनय साहनी गौतम यादव मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button