आप ने कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर मनाई लोहड़ी

चंडीगढ़,  आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई ने इस साल की लोहड़ी को किसान आंदोलन के शहीदों को समर्पित किया और पार्टी कार्यकर्ताओं नेे केंद्र के तीन कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर लोहड़ी मनाई।

इस अवसर पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष व सांसद भगवंत मान ने जारी बयान में दावा किया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पंजाब के हर जिले के लगभग सभी गांवों, मोहल्लों और शहरों में 16000 से ज्यादा जगहों पर कानूनों की आठ लाख प्रतियां जलाईं।

ये भी पढ़े-परिणीति चोपड़ा की द गर्ल ऑन ट्रेन का टीजर रिलीज, देखिए

मान ने सुप्रीम कोर्ट के कल के फैसले पर अफसोस जताते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि शीर्ष अदालत भी किसानों की समस्याओं को सही ढंग से नहीं समझ पाया और अदालत से भी किसानों को न्याय नहीं मिल पाया।

उन्होंने एक बार फिर केंद्र सरकार से अपील की कि वह किसानों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ बंद करे और ‘काले‘ कानूनों को तुरंत समाप्त करे।

Related Articles

Back to top button