सोनभद्र नरसंहार मामले में योगी की ऐतिहासिक कारवाई, साल 1955 से लेकर 2019 तक चली तलवार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सोनभद्र मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की | उन्होंने कहा, सोनभद्र के लिए हमने दो कमेटियां बनाई थीं | एक जमीन से जुड़े मामले में थी और दूसरी घटना से जुड़ी थी | सीएम योगी ने कहा, हमें रिपोर्ट मिली है और व्यापक जांच के बाद कई अहम बातें पता चली हैं | सीएम योगी ने कहा, सोनभद्र के उम्भा में कांग्रेस के दो बड़े नेताओं ने इन गांव में दो सोसाइटी बनाई थी |
आदर्श कृषि सहकारिता समिति का गठन किया गया था, जिसमें 1300 बीघा जमीन को 1955 में गलत तरीके से समिति के नाम किया गया था | बाद में 1979 में सारी जमीन को व्यक्तिगत लोगों के नाम गलत तरीके से कर लिया गया |

यूपी के सीएम योगी ने कहा, इसके बाद साल 1989 में जमीन को गलत तरीके से बेचने का काम शुरू हुआ | इस बीच मुख्यमंत्री ने सोनभद्र के जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल को हटा दिया है | उनकी जगह एस रामलिंगम को नया जिलाधिकारी बनाया गया है | जिलाधिकारी के अलावा सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को भी हटा दिया गया है | प्रभाकर चौधरी को नया एसपी नियुक्त किया गया है |

Related Articles

Back to top button