कोरोना को लेकर स्कूलों के लिए योगी सरकार ने जारी किया ये निर्देश, जानें क्या

सभी मूल्यांकन केंद्रों पर भी कोविड से बचाव संबंधी सभी सावधानियां बरतने को कहा

लखनऊ: देशभर में बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए योगी सरकार ने प्रदेश के सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों को हैंडवाश या हैंड सेनेटाइज्ड कराने के बाद ही प्रवेश दिए जाने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह सभी मूल्यांकन केंद्रों पर भी कोविड से बचाव संबंधी सभी सावधानियां बरतने को कहा गया है।

अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के निर्देश

बता दे कि अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि लखनऊ समेत एनसीआर के जिलों गौतमबुद्धनगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत व बुलंदशहर में सभी विद्यालयों में विशेष सावधानी बरतते हुए सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों व कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के निर्देश पहले ही दिए गए थे।

वैक्सीनेशन के लिए जागरूक

जानकारी के मुताबिक शासनादेश में कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए सभी पात्र विद्यार्थियों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने का विशेष अभियान चलाने को कहा गया है। सभी व्यवस्थाएं लागू कराने की जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षकों व संयुक्त शिक्षा निदेशकों को दी गई है।

Related Articles

Back to top button