योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में बच्ची की हत्या मामले में सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर नगर के कोतवाली घाटमपुर क्षेत्र में बच्ची की हत्या की घटना में अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार प्रकरण की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवायी कराकर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाएगी।
गौरतलब है कि कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र के भदरस गांव निवासी करन कुरील की बेटी श्रेया उर्फ भूरी (6) शनिवार शाम घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान वह अचानक से लापता हो गई। इसके बाद खोजबीन शुरू हुई लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चला। रविवार सुबह गांव में सरसो के खेत में बच्ची का लहूलुहान शव मिला। मौके पर काफी खून बिखरा था। शरीर पर कपड़े नहीं थे। सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी पहुंच गए। बच्ची के सीने के दोनों ओर जख्म थे। आशंका है कि उसके दोनों फेफड़े निकाल लिए गए हैं। पैरों में रंग लगा होने के कारण तंत्र मंत्र के चक्कर में हत्या की आशंका जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button