कोरोना काल के बाद कब खुलेगा दिल्ली का मुगल गार्डन, जानें कैसे मिलेगी एंर्टी ?

दिल्ली, राष्ट्रपति भवन में बने मुगल गार्डन को आज यानी 13 फरवरी 2021 से आम लोगों के लिए खोला जा रहा है. मुगल गार्डन विभिन्न प्रजातियों के फूलों के लिए मशहूर है. इस गार्डन की खुबसूरती और नेचुरल ब्यूटी को देखने के लिए दूर- दूर से लोग आते हैं|

मुगल गार्डन के खुलने का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक का रखा गया है. कोरोना के कारण कई नए नियमों को लागू किया गया है जिसका पालन करना अनिवार्य है. जानकारी के मुताबिक मुगल गार्डन में डायरेक्ट एंट्री नहीं मिलेगी|

ये भी पढ़े – रक्षा संबंधी संसदीय समिति ने जानिए क्यों जतायी पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी, पैंगांग जाने की मंशा

इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी. साथ ही सोमवार को मुगल गार्डन बंद रहेगा. गार्डन में लास्ट एंट्री शाम 4 बजे तक की होगी. कोरोना के चलते इस बार लोगों की संख्या भी निर्धारित कर दी गई है. कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार एक-एक स्लॉट बनाए गए है|

जिसमें अधिकतम 100 लोगों को एंट्री दी जाएगी. एक 1 घंटे के हिसाब से स्लॉट की बुकिंग की जाएगी. गार्डन में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और मास्क पहनने के साथ साथ नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. मुगल गार्डन में लोगों को राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर-35 से एंट्री मिलेगी जो नॉर्थ एवेन्यू के पास है|

Related Articles

Back to top button