एआईएडीएमके –बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का किया ऐलान तो राघव चड्ढा ने कसा तंज।

तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (BJP)और ऑल इण्डिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK)की राहें अलग हो गई हैं।AIA DMK नेता डी जयकुमार ने सोमवार को जानकारी दी कि BJP के साथ फिलहाल कोई गठबंधन नहीं है।

अब इस मामले पर आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने तंज किया है।अपने शादी के तैयारियों के बीच आम आमदी पार्टी के नेता राघव चड्डा ने एक्स पर पोस्ट किया, उन्होंने लिखा, “जब भी किसी ने ‘INDIA’ को तोड़ने की कोशिश करी, वो खुद टूटकर भिखर गया।आज भी ऐसा ही हुआ।हमारा INDIA गठबंधन तो कल भी मज़बूत था आज भी मज़बूत है, मगर अफसोस की दूसरों के घरों पर पत्थर मारने वाला NDA अपना घर ही नहीं बचा पाया।

वहीं बीजेपी का कहना है कीAIADMK के बयान पर बीजेपी ने कहा कि द्रविड़ पार्टी को अपने विकास के साथ-साथ अन्नामलाई जैसे युवा नेता के बढ़ते कद से ‘समस्या’ है।

अन्नामलाई के करीबी अमर प्रसाद रेड्डी ने कहा, ‘‘अन्नामलाई एक सिद्धांतवादी राजनीतिज्ञ हैं, वह भ्रष्टाचार या गलत नीतियों के लिए झुक नहीं सकते। वह सिर्फ किसी ऐतिहासिक घटना का जिक्र कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button