कहीं इन ट्रेनों से तो नहीं करने जा रहे थे सफर, इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट, देखे लिस्ट

नई दिल्ली.भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार मंडल पर मेगा ट्रैफिक ब्लॉक (Mega Traffic Block) लिया जा रहा है. इस ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railways) के अंतर्गत चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों का मार्ग में बदलाव किया जा रहा है.

कामाख्या, बाड़मेर, गुवाहाटी और भगत की कोठी के बीच चलने वाली तीन स्पेशल ट्रेनों के मार्ग में अलग-अलग तारीखों के लिए मार्ग परिवर्तन करने का फैसला किया गया है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार इस कार्य के कारण NWR की निम्न रेलसेवायें प्रभावित रहेगी:-

मार्ग परिवर्तित रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
-गाडी संख्या 05624, कामाख्या-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा 06, 13, 20 और एवं 27 अगस्त को परिवर्तित मार्ग वाया कुमेदपुर होकर संचालित होंगी.

-गाडी संख्या 05631, बाड़मेर-गुवाहाटी स्पेशल रेलसेवा 1, 8, 15, 22 और 29 अगस्त को परिवर्तित मार्ग वाया सालमारी होकर संचालित होगी.

गुढा-गोविंदी मारवाड़ रेलखंड में बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित-गाडी संख्या 04816, जोधपुर-भोपाल स्पेशल रेलसेवा 31 जुलाई को रद्द रहने के कारण गाड़ी संख्या 04814, भोपाल-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा भी 01 अगस्त को रेक की कमी के कारण रद्द कर दी गई.

Related Articles

Back to top button