थ्री इडियट्स वाले ‘वांगडू’ ने बनाया जवानों के सोलर टेंट, जानिए क्या है ख़ासियत

लद्दाख, इनोवेटर सोनम वांगचुक ने ट्विटर पर ऐलान किया कि उनकी टीम ने एक ऐसा सोलर हीट वाला टेंट तैयार किया है, जो लद्दाख के बेहद ठंडे मौसम और हाई अल्टिट्यूड इलाकों में तैनात आर्मी जवानों के लिए कारगर साबित होगा.

सोनम ने यह भी ट्वीट में बताया कि जब जाड़े की रात में बाहर तापमान -14 डिग्री सेल्सियस होगा, तो टेंट के भीतर 15 डिग्री मेंटेन रहेगा. यही नहीं, सोनम के मुताबिक इस टेंट के लिए केरोसिन नहीं चाहिए और यह पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल  है.

ये भी पढ़े- जानिए क्यों जप्त हुई रेत निकालने वाली आधा दर्जन पनडुब्बी

यह इस किस्म का दूसरा टेंट है, जो पहले का और विकसित रूप है, जिसे सोनम ने करीब 10 साल पहले विकसित किया था. ठंडे इलाकों के चरवाहों के लिए सोनम ने बरसों पहले सोलर हीट वाला एक प्रोटोटाइप तैयार किया था.

सोनम ने कहा हालांकि सरकार ने इसकी जगह कॉटन टेंट ही बांटना जारी रखा, जिसे वो गलत फैसला ठहराते रहे. अब सोनम के नए टेंट के बारे में जानिए, जिसे खास तौर से आर्मी के लिए विकसित किया गया है.

Related Articles

Back to top button