बनारस में चिता जलाने की वेटिंग लिस्ट! जानिए वजह

चारो ओर हो रही बारिश और कानपुर कर बैराज बांध के फाटक खोल दिये जाने के बाद अब वाराणसी में गंगा लोगों के लिए मुसीबत बन गयी है। तेज बहाव के कारण एक तरफ जहां लोग सुरक्षित स्थानों के लिये अपने स्थान को छोड़ चुके है वही दूसरी तरफ मंदिर भी अब पूरी तरह से जलमग्न हो चुके है।

बीते दो दिनों में जिस तरीके में तेजी से गंगा का जलस्तर ऊपर आया है | उससे आपस मे एक घाट से दूसरे घाट जाने के रास्ते जहॉ बन्द हो चुके है वही गंगा के किनारे पूजा पाठ करा जीविका चलाने वालों के सामने रोजी रोटी का संकट आ चुका है। इसके अलावा काशी के महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर गंगा में आई बाढ़ के कारण चिताओं को जलाने की जगह डूब गई है। जिसके कारण अब शवदाह के लिये वेटिंग लिस्ट चल रही है। महाश्मशान के लोगों की माने तो शव लेकर यहां आने वालों को 12 घण्टे से ज्यादा का समय भी लग जाए रहा है।

Related Articles

Back to top button