Air Strike Video: धमाकों से दहल गया पूरा इलाका.. जान बचाकर भागते नजर आए पाकिस्तानी, खुद दे रहे सबूत

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि यह भारतीय वायु सेना की पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) पर की गई एयर स्ट्राइक की फुटेज है। इन वीडियो में जबरदस्त धमाकों, मिसाइल हमलों और भगदड़ के दृश्य नजर आ रहे हैं। हालांकि इन वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकती, लेकिन इनकी लोकप्रियता और शेयरिंग की गति सोशल मीडिया पर नया ट्रेंड बना रही है।
वीडियो में क्या दिख रहा है?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रात्रि के अंधेरे में एक के बाद एक भीषण विस्फोट हो रहे हैं। कई यूज़र्स का दावा है कि यह भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों द्वारा की गई बमबारी का दृश्य है। मिसाइलों की आवाजें, विस्फोटों की चमक और लोगों की चीख-पुकार स्पष्ट रूप से सुनी जा सकती है। वीडियो में कुछ जगहों पर लोगों को इधर-उधर भागते हुए और विस्फोट से उत्पन्न हो रहे आग के गोले भी नजर आ रहे हैं।
इस बार पाकिस्तानी खुद दे रहे हैं सबूत
इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई यूज़र्स ने व्यंग्य करते हुए लिखा है—
“इस बार एयर स्ट्राइक का सबूत खुद पाकिस्तान से आ रहा है, हमें कुछ कहने की ज़रूरत नहीं।”
गौरतलब है कि पिछली एयर स्ट्राइक (2019, बालाकोट) के बाद पाकिस्तान ने दावा किया था कि भारतीय सेना ने सिर्फ कुछ कौए मारे थे। अब लोग उसी दावे पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर कह रहे हैं:
“अब कौन बता रहा है कि कितने कौए बचे हैं?”
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्लिप्स
ट्विटर (अब X), फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है। कई पत्रकार और रक्षा मामलों के विश्लेषक भी इन वीडियो पर नज़र बनाए हुए हैं, हालांकि किसी भी अधिकृत भारतीय रक्षा सूत्र ने अब तक इनकी पुष्टि नहीं की है। और न ही हम अभी तक इन वीडियोस की पुष्टि करते हैं। मगर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह ऑपरेशन सिंदूर से मची तबाही के ही दृश्य हैं।
वायरल वीडियो ने बढ़ाई जिज्ञासा
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सीमा पार जो कार्रवाई हुई है, उसने न केवल सामरिक दृष्टिकोण से पाकिस्तान को झटका दिया है, बल्कि सोशल मीडिया पर भारतीय जनता की भावनाओं को भी जोरदार तरीके से व्यक्त किया है। इन वायरल वीडियो की वास्तविकता चाहे जो भी हो, लेकिन इससे एक बात साफ है— देश अब जवाब चाहता नहीं, देता है।