संसद सत्र के दौरान हो रहे हंगामे पर वेंकैया नायडू ने जताई चिंता, कही ये बात

नई दिल्ली. संसद के मानसून सत्र (Parliament Session 2021) के पहले तीन दिन विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गए हैं. ऐसे में राज्यसभा सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) की चिंता सामने आई है. सांसदों को लिखे अपने संदेश में उन्होंने कहा कि जिस तरह से तीन दिनों में घटनाएं हुई हैं, वो बहुत परेशान करने वाली है. ये समझना बेहद मुश्किल है कि देश के लोगों की आवाज देश के उच्च सदन में नहीं उठ पा रही है.

वेंकैया नायडू ने आगे अपने मैसेज में लिखा है, ‘ये सवाल उठता है कि सदन नहीं चलेगा, तो किसका फायदा होगा, निश्चित तौर पर देश और देश के लोगों का तो नहीं. उन्हें नहीं पता कि संसद को बाधित करने के पीछे कौन है और क्या लाभ है. संसद का सत्र शुरू होने से पहले हुई बैठक में सभी नेताओं ने कहा था कि वो सदन चलाना चाहते हैं और इसमें पूरा सहयोग देंगे. लेकिन पिछले कुछ दिनों में ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है.’

Related Articles

Back to top button