मशहूर ‘स्नेकमैन’ जेपी यादव को कोबरा ने डंसा, जमीन पर लुढ़क पड़े.. रेस्क्यू के दौरान हुआ हादसा

बिहार के वैशाली जिले में ‘सर्प मित्र’ के नाम से मशहूर जेपी यादव की रविवार को एक कोबरा के डंस से मौत हो गई। उन्हें राजापाकर इलाके के एक गांव में विशाल कोबरा के रेस्क्यू के लिए बुलाया गया था, लेकिन इस बार वो सांप पर काबू नहीं पा सके। रेस्क्यू के दौरान सांप ने उनकी अंगुली में डंस लिया और कुछ ही पलों में वे ज़मीन पर गिर पड़े। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने सबको चौंका दिया है।

सांपों से नहीं था डर

जेपी यादव वैशाली के राजापाकर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर गांव के निवासी थे। उन्हें सांपों से कोई डर नहीं लगता था। अब तक वे सैकड़ों ज़हरीले सांपों को पकड़ चुके थे और उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ देते थे। लोग उन्हें सांपों के ‘गुप्त चिकित्सक’ और रेस्क्यू एक्सपर्ट के रूप में जानते थे। किसी भी इलाके में सांप निकलने की सूचना मिलते ही लोग सबसे पहले जेपी यादव को ही बुलाते थे।

कोबरा के डंस के बावजूद हार नहीं मानी

रविवार को राजापाकर इलाके में एक विशाल और पुराना कोबरा निकल आया। स्थानीय लोगों ने जेपी यादव को बुलाया। भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई थी। जेपी यादव ने अपने अनुभव से सांप को पकड़ने की तरकीब लगाई। लेकिन रेस्क्यू के दौरान कोबरा ने उनकी अंगुली में ज़हरदार डंस मार दिया। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और सांप को पकड़कर एक डब्बे में बंद करने की कोशिश करते रहे।

ज़मीन पर लुढ़क पड़े ‘स्नेकमैन’

डंस लगने के कुछ ही मिनटों बाद ज़हर ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। पहले जेपी यादव ज़मीन पर बैठ गए और फिर वहीं लुढ़क पड़े। मौजूद लोगों में हाहाकार मच गया। तुरंत उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। कोबरा के विष ने एक अनुभवी सर्प रेस्क्यूअर की ज़िन्दगी छीन ली।

पहले भी एक ‘स्नेकमैन’ की गई थी जान

जेपी यादव की मौत ने समस्तीपुर के स्नेकमैन जय सहनी की याद ताज़ा कर दी, जिनकी कुछ समय पहले सांप के काटने से मौत हो गई थी। जय सहनी ने अब तक दो हजार से ज़्यादा सांपों को रेस्क्यू किया था। वे सांपों को अपना दोस्त मानते थे, और कई बार बिना किसी सुरक्षा उपकरण के ही उन्हें हाथों से पकड़ लेते थे। उनका आत्मविश्वास इतना बढ़ गया था कि वे सांपों को चूमते तक थे। एक रेस्क्यू मिशन के दौरान सांप ने डंस लिया और इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई थी।

 

Related Articles

Back to top button