वित्त मंत्री के फैसले पर पुडुचेरी से हुआ हमला, जानिए वजह

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी(V. Narayanasamy) ने भी गिरती अर्थव्यवस्था(Indian Economy) को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया है। सीएम नारायणसामी ने कहा है कि कॉरपोरेट टैक्स में कमी करना दिखाता है कि मोदी सरकार डरी हुई है। सीएम नारायणसामी ने कहा है कि सरकार आर्थिक मंदी(Indian Economy Slowdown) को छुपाने की कोशिश करने के तहत कदम उठा रही है।

उन्होंने ये बयान केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा आए फैसले के बाद दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(Nirmala Sitharaman) ने कॉरपोरेट टैक्‍स में राहत देने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया को प्रोत्साहित करने के लिए आईटी एक्‍ट में नए प्रावधान को जोड़ा गया है, जो सुनिश्चित करेगा कि कोई भी नई घरेलू कंपनी जिसका गठन 1 अक्टूबर 2019 या उसके बाद हुआ हो और जो नए सिरे से निवेश कर रही हो वो 15 फीसदी के दर से आयकर का भुगतान करेगी। इसके बाद पुडुचेरी मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी(V. Narayanasamy) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने गिरती अर्थव्यवस्था के चलते मोदी सरकार के डरे होने की बात कही।

Related Articles

Back to top button