उत्तरप्रदेश की शिक्षा व्यस्था का हाल बेहाल, क्या कर रही है योगी सरकार

शिक्षा व्यवस्था का हो रहा अपमान क्या कर रही है प्रशासन ?

क्या इस तरह से बनेगा देश का भविष्य ?




समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विट के जरिए योगी सरकार को घेरा कहा की बस्ती के 298 परिषदीय विद्यालयों में एक ही कमरे में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चे पढ़ाई कर रहे है । क्या योगी सरकार के पास बच्चों की शिक्षा से संबंधित कोई नीती नहीं है ? अगर इस तरह से देश का भविष्य तैयार किया जाएगा तो योगी सरकार को कोई हक नहीं की यह कहे की उन्होनें शिक्षा मॉडल के लिए बहुत कुछ किया है ।




सपा के अनुसार दिनभर झूठे प्रचार में लगे रहते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कभी अगर आपके पास समय हो तो शिक्षा व्यवस्था पर भी ध्यान दे दिया करे । ताकी आप जाने सके की कहा तक पहुंचा यूपी का शिक्षा मॉडल । यह बहुत शर्मनाक है की बच्चों को शिक्षा के नाम पर शून्य प्राप्त हो रहा है ।




योगी आदित्यनाथ को इसका जवाब देना होगा । देश का भविष्य इस तरह से अंधेरे में रहेगा तो किस तरह देश आगे बढ़ेगा ।

https://twitter.com/samajwadiparty/status/1576416559232614400?t=D6nO3Rp8pziywI9K3Ry3hA&s=19

Related Articles

Back to top button