डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य से मिलने अपनी फरियाद लेकर पहुंचा दिव्यांग, पुलिस ने घसीटकर निकाला बाहर

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर  जिले  से हेवानियत की नई तस्वीर देखने को मिली है . यहां दो दिनों पूर्व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर  जिले  से हेवानियत की नई तस्वीर देखने को मिली है . यहां दो दिनों पूर्व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे थे. वहीं दिव्यांग ‘जयसराज’ डिप्टी सीएम से मिलने पहुंचा. उसकी मांग थी कि उसे एक ट्राई साइकिल की दरकार है. उसकी मांग पूरी होती तो उससे पहले ही पुलिस (UP Police) ने उसे घसीटकर कार्यक्रम स्थल से हटा दिया. जिस समय ये सब कुछ हुआ उस समय वहां एसडीएम (SDM) बल्दी राय भी मौजूद थीं.

 

यह पूरा मामला कोतवाली नगर की है. कोतवाली नगर के ही कटावां का रहने वाला जयसराज पैरों से दिव्यांग है. जयसराज का कहना है कि उसे ट्राई साइकिल से लेकर सरकार से मिलने वाली किसी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. उसने ये भी बताया कि कई बार उसने शिकायत की लेकिन वो असर अंदाज नहीं हुई. उसने बताया कि गांव में विकास नहीं हो रहा.

 

 

 

Related Articles

Back to top button
World Photography Day 2023 National Book Lovers Day सूर्य कुमार यादव दिल्ली विश्वविद्यालय के शीर्ष 3 कॉलेज