उत्तराखंड में ‘सनी देओल’, बॉर्डर 2 की शूटिंग जोरों पर.. कहानी और लोकेशन शानदान, मूवी में कई बड़े स्टार

उत्तराखंड अब केवल एक पर्यटन स्थल नहीं बल्कि भारतीय सिनेमा के लिए एक उभरता हुआ फिल्म डेस्टिनेशन भी बनता जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के सीईओ बंशीधर तिवारी ने देहरादून में ‘बॉर्डर 2’ के सेट पर पहुंचकर अभिनेता सनी देओल और निर्देशक अनुराग सिंह से मुलाकात की। इस अवसर पर परिषद के संयुक्त सीईओ डॉ. नितिन उपाध्याय भी उनके साथ मौजूद रहे।

फिल्म नीति, शूटिंग सुविधा और सरकार के समर्थन पर हुई चर्चा

मुलाक़ात के दौरान उत्तराखंड की नई फिल्म नीति, राज्य की विविध प्राकृतिक लोकेशनों और सरकार द्वारा दिए जा रहे प्रशासनिक सहयोग पर सकारात्मक चर्चा हुई। सीईओ बंशीधर तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में तैयार की गई फिल्म नीति को देश की सबसे प्रगतिशील और फिल्म-निर्माता अनुकूल नीतियों में गिना जा रहा है।

सनी देओल ने सराहा उत्तराखंड का फिल्ममेकिंग माहौल

सनी देओल और अनुराग सिंह ने उत्तराखंड में मिल रहे सहयोग की सराहना की। बंशीधर तिवारी ने बताया कि यहां की फिल्म यूनिट्स को जिस सहजता से शूटिंग की अनुमति, प्रशासनिक सहयोग और स्थानीय संसाधनों की सुविधा मिल रही है, वह प्रदेश को फिल्म निर्माण के लिए एक आदर्श गंतव्य बनाता है। इस दौरान सनी देओल काफी उत्साहित और सहज नज़र आए।

‘बॉर्डर 2’ में दमदार कास्ट, देहरादून में जारी है शूटिंग

बॉर्डर 2 का निर्माण जेपी दत्ता, निधि दत्ता और टी-सीरीज़ के बैनर तले किया जा रहा है। फरवरी 2025 से देहरादून में इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। केसरी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह इसे निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे बड़े कलाकार शामिल हैं।

‘गिन्नी वेड्स सनी 2’ और ‘उत्तर दा पुत्तर’ की शूटिंग भी जारी

बॉर्डर 2 के अलावा उत्तराखंड में अन्य प्रमुख फिल्मों की शूटिंग भी चल रही है। ‘तनु वेड्स मनु’ फेम निर्माता विनोद बच्चन की अगली फिल्म ‘गिन्नी वेड्स सनी 2’ की शूटिंग देहरादून में हो रही है। इस फिल्म में अविनाश तिवारी और ‘12वीं फेल’ फेम मेधा शंकर मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके साथ ही गोविंद नामदेव और सुधीर पांडे जैसे वरिष्ठ कलाकार भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

वहीं ‘उत्तर दा पुत्तर’ नामक कॉमेडी सटायर फिल्म की शूटिंग देहरादून और ऋषिकेश में चल रही है, जिसमें अन्नू कपूर, पवन मल्होत्रा और बिजेंद्र काला जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे।

गढ़वाली भाषा की तीन फिल्मों की शूटिंग से क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा

उत्तराखंड सरकार की फिल्म नीति केवल बड़े बैनर की फिल्मों को नहीं, बल्कि क्षेत्रीय सिनेमा को भी भरपूर सहयोग दे रही है। इस समय गढ़वाली भाषा की तीन फिल्में – मारचा, तेरी माया और नमक – देहरादून, टिहरी और उत्तरकाशी में शूट की जा रही हैं। इन फिल्मों को सरकार की ओर से तकनीकी संसाधन, प्रशासनिक सहयोग और स्थानीय संस्कृति को प्रोत्साहन मिल रहा है, जिससे उत्तराखंडी लोक परंपरा और बोली को एक नई पहचान मिल रही है।

उत्तराखंड बना फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद

उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां, सुलभ प्रशासनिक व्यवस्था और प्रगतिशील फिल्म नीति के चलते यह राज्य अब बॉलीवुड और क्षेत्रीय सिनेमा के लिए सबसे पसंदीदा लोकेशन बनता जा रहा है। आने वाले समय में यहां और भी बड़ी फिल्मों की शूटिंग होने की संभावनाएं प्रबल हैं, जिससे राज्य को न केवल आर्थिक लाभ होगा बल्कि पर्यटन और संस्कृति को भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान मिलेगी।

Related Articles

Back to top button