अमेरिकी सेना का अफ़ग़ानिस्तान में ड्रोन हमला, आईएस को बनाया निशाना

अमेरिकी सेना ने कहा है कि उसने अफ़ग़ानिस्तान में इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के सदस्यों पर हवाई हमला किया है.

अमेरिकी अधिकारियों ने बताया है कि इस्लामी समूह के योजनाकर्ता को निशाना बनाया गया, जिसने गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट पर बड़े हमले को अंजाम दिया था. इन हमलों में 170 लोगों की मौत की बात कही जा रही है, जिनमें कम से कम 13 अमेरिकी सैनिक भी शामिल हैं.

इन हमलों की ज़िम्मेदारी अफ़ग़ानिस्तान में आईएस के धड़े इस्लामिक स्टेट-ख़ुरासान (IS-K) ने ली थी.

अमेरिका ने कहा है कि उसने नांगाहार प्रांत में ड्रोन से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है और इसमें आईएस के जिस लक्ष्य को निशाना बनाया गया था, उसके मारे जाने की संभावना है.

बाइडन ने बदला लेने का किया था वादा

गुरुवार को धमाकों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके कहा था कि इस घटना के लिए ज़िम्मेदार लोगों को ढूंढ निकाला जाएगा.

अमेरिकी अधिकारियों ने संभावित हमलों को देखते हुए काबुल में अपने नागरिकों को नई चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वे एयरपोर्ट के मुख्य रास्तों से दूर रहें.

वहीं, वरिष्ठ तालिबान अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने काबुल एयरपोर्ट के अंदर पोज़िशन ले ली है और अमेरिकियों के जाते ही वो नियंत्रण संभालने को तैयार हैं.

दूसरी ओर अमेरिका का कहना है कि वो आख़िरी लम्हों तक अफ़ग़ान लोगों को निकालेगा और उसकी सेना के पास अब भी जगह का नियंत्रण है.

Related Articles

Back to top button