UPSC आज जारी करेगा NDA और NA परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन, जानें

UPSC NDA,NA 2022 Notification: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) आज एनडीए और एनए परीक्षा-2022 (NDA Exam 2022) के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा. आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अधिसूचना जारी करेगा. आज यानी 22 दिसंबर 2021 को नोटिफिकेश जारी होने के साथ आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 11 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

UPSC की ओर से जारी सालाना परीक्षा कैलेंडर 2022 के अनुसार आज राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा 2022 (UPSC NDA, NA Exam 2022) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 3 दिन पहले जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.

UPSC NDA 2022 Notification: शैक्षणिक योग्यता
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास होना अनिवार्य है. अभ्यर्थी अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को देख सकते हैं.

UPSC NDA 2022 Notification: आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के लिए अभ्यर्थियों को 100 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और महिला वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.

UPSC NDA 2022 Notification: इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 22 दिसंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि –  11 जनवरी 2022
परीक्षा तिथि – 10 अप्रैल 2022

Related Articles

Back to top button