उप्र: पिछले वर्ष की तुलना में किसानों से दस गुना ज्यादा धान खरीद

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने खरीफ क्रय वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत गत वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष अब तक किसानों से लगभग 10 गुना से ज्यादा धान की खरीद सुनिश्चित की है। गत वर्ष इस अवधि में 55.42 मीट्रिक टन धान की खरीद की गयी थी, जबकि इस वर्ष अब तक 657.14 मी.टन धान क्रय किया जा चुका है। प्रदेश सरकार ने ग्रेड-ए के धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1,888 रुपये प्रति कुंतल और सामान्य धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1,868 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है।

खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने सोमवार को बताया कि प्रदेश में पिछले 01 अक्टूबर से किसानों से धान की खरीद प्रारम्भ की गई है। प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष 4,000 धान क्रय केन्द्र स्वीकृत किये गये हैं। खाद्य विभाग के 1200, पीसीएफ के 1350, यूपी एग्रो के 70, यूपीएसएफ के 160, यूपीपीसीयू के 500, एसएफसी के 150, क.क.नि. के 60, एनसीसीएफ के 140, नैफेड के 100, मण्डी परिषद के 150 तथा भाखानि के 120 क्रय केन्द्रों पर धान की खरीद की जा रही है।

प्रदेश सरकार ने सभी जनपदों को यह भी निर्देश दिए हैं कि 72 घण्टे के भीतर प्रत्येक किसान के खाते में धनराशि हस्तांतरित कर दी जाये। इसके साथ ही प्रत्येक धान क्रय केन्द्र पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना सुनिश्चित करते हुये कोविड प्रोटोकाल का अक्षरशः पालन भी सुनिश्चित किया जाये।

Related Articles

Back to top button