किसान को उनके जिले में ही रोकने की रणनीति बना रही है UP पुलिस

 

विशेष सूत्रों की माने तो उत्तर प्रदेश पुलिस किसानों को उनके इलाके में ही रोकने की पूरी रणनीति बना रही है जिस तरीके से किसान लगातार दिल्ली के बॉर्डर पर पहुंच कर धरना प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं और बड़ी संख्या में लगातार किसानों का जत्था दिल्ली बॉर्डर पहुंच रहा है उससे उत्तर प्रदेश सरकार कहीं ना कहीं घबराई हुई नजर आ रही है जिसके कारण अब प्रशासन ने यह रणनीति बनाना शुरू कर दिया है कि आखिर किस तरीके से किसानों को उनके इलाके में ही रोक दिया जाए फिलहाल विशेष सूत्रों की माने तो उन लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो लोग किसानों का जत्था लेकर दिल्ली बॉर्डर की तरफ जा रहे हैं और किसानों की अगुवाई कर रहे हैं उन लोगों को पुलिस अब उनके इलाके में ही रोकने की पूरी रणनीति बना रही है.

जिस तरीके से हर जिले में पुलिस के द्वारा यह रणनीति पर काम किया जा रहा है कि और यह पूरा डाटा लिया जा रहा है कि कहां से और कितने पैमाने में किसान दिल्ली बॉर्डर के लिए कूच कर रहे हैं जिसके बाद यह तय किया जा रहा है कि इन किसान नेताओं को किस तरीके से रोकना है और किस तरीके से उनको उनके इलाके में रोकना है फिलहाल अब देखना यह होगा कि इसमें उत्तर प्रदेश पुलिस कितना कामयाब होती है फिलहाल विशेष सूत्रों का यह कहना है कि इसमें लगातार काम चल रहा है और हर थाने से इस पर इनपुट लिया जा रहा है, अब देखना यह होगा कि पुलिस के इस रणनीति के बाद किसानों की क्या रणनीति बनती है।

Related Articles

Back to top button