लूलू मॉल का कैश मैनेजर निकला रेपिस्ट.. युवती से दुष्कर्म किया, सिगरेट से दागा.. कहा – “नौकरी करनी है तो इस्लाम..”

लखनऊ के लूलू मॉल में एक युवती ने कॉलेज की छात्रा और कर्मचारी होने की पहचान देते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं कि मॉल के कैश मैनेजर मोहम्मद फरहाज ने उसे दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देते हुए शोषण किया। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
नशीला ड्रिंक देकर दुष्कर्म का सनसनीखेज आरोप
स्थानीय पुलिस के अनुसार, FIR में दर्ज है कि फरहाज ने पीड़िता को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बहला-फुसलाकर उसे होटल और घर ले गया, जहाँ उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बनाई।
वीडियो वायरल की धमकी, ज्वेलरी और कैश की बरामदगी
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने पीड़िता से नकद और गहने हड़प लिए। विरोध करने पर उस पर अत्याचार और सिगरेट के जलने का भी आरोप लगाया गया है।
शारीरिक अत्याचार और वीडियो ब्लैकमेल
FIR में आगे कहा गया है कि जब पीड़िता विरोध करने की कोशिश कर रही थी, तब आरोपी ने उसे मारपीट की और हाथ पर सिगरेट जलाये। इसके बाद लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार शोषण किया गया ।
पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार
सुशांत गोल्फ सिटी थाने में FIR दर्ज होने और जांच शुरू होने के बाद पुलिस ने आरोपी फरहाज को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी अयोध्या के घोसियाना पहाड़गंज रामनगर इलाक़े का निवासी है।
पीड़िता पर हुआ मानसिक दबाव, परिवार को दी धमकी
पीड़िता का आरोप है कि जब उसने FIR के बारे में परिवार को बताया, तो आरोपी ने उसके और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी, जिससे वह डरकर लंबे समय तक चुपचाप सहती रही ।