यूपी चुनाव: सपा गठबंधन पर अनुप्रिया पटेल का बड़ा बयान, कही ये बात

तीन चुनाव बीजेपी के साथ लड़ा, चौथे चुनाव के लिए बातचीत अभी जारी-अनुप्रिया पटेल

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले अपना दल(पल्लवी गुट)की राष्ट्रीय नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गठबंधन के सवाल पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तीन चुनाव बीजेपी के साथ लड़ा, चौथे चुनाव के लिए बातचीत अभी जारी है. वहीं सपा से गठबंधन के अफवाह पर अनुप्रिया ने कहा कि राजनीति में लोगों के विचार आते रहते हैं. ये स्वाभाविक प्रक्रिया है, इसका आनंद लेना चाहिए.

अनुप्रिया का बड़ा बयान, कर सकती हैं गठबंधन

जानकारी के मुताबिक अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है. इसमें भविष्य में कुछ भी संभव है. मेरी पार्टी एनडीए में है. विकास और सामाजिक न्याय के काकटेल एजेंडे के साथ भाजपा के साथ उनकी पार्टी 2022 विधानसभा चुनाव में जाएगी. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की बीजेपी सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में प्रदेश का बहुत विकास हुआ है. अखिलेश यादव के बयान कि उनके ही काम पर भाजपा फीता काटने का काम कर रही है, पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि किसी भी सरकार के अच्छे कामों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी नई सरकार की होती है.

Related Articles

Back to top button