SI को रौंदने की साजिश; बोनट पर लटक गया बहादुर अफसर, जानिए क्या है मामला ? वीडियो हुआ वायरल

राजस्थान के उदयपुर में सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना घटी जब गुजरात पुलिस की टीम ने वांटेड अपराधी सुरेश राजपुरोहित को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान आरोपी ने पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI) को अपनी फॉर्च्युनर SUV से कुचलने की कोशिश की। SI जयदीप कार के बोनट पर लटक गए, लेकिन आरोपी ने गाड़ी नहीं रोकी और गलियों में उन्हें करीब आधा किलोमीटर तक घसीटता रहा। घटना का CCTV फुटेज अब सामने आया है, जिसने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है।

गुजरात पुलिस ने जालोर के वांटेड बदमाश को पकड़ने के लिए की थी कार्रवाई

गुजरात के पालनपुर थाने की टीम को सूचना मिली थी कि जालोर का वांटेड बदमाश सुरेश राजपुरोहित, जो हवाला, स्मगलिंग और धोखाधड़ी जैसे संगीन मामलों में आरोपी है, उदयपुर के शोभागपुरा इलाके के ‘Vegas-69’ क्लब में मौजूद है। इसके बाद पुलिस की टीम उसे पकड़ने के लिए तुरंत मौके पर पहुंची।

SI को रौंदने की कोशिश

जैसे ही आरोपी क्लब से निकलकर अपनी फॉर्च्युनर में बैठा, SI जयदीप सरवैया ने उसे रोकने की कोशिश की। तभी सुरेश ने गाड़ी दौड़ा दी और SI को कुचलने की कोशिश की। जयदीप खुद को बचाने के लिए कार के बोनट पर लटक गए। लेकिन आरोपी ने न तो गाड़ी रोकी और न ही स्पीड कम की।

बोनट पर लटके SI ने दिखाई बहादुरी

चलती गाड़ी के बोनट पर लटके SI जयदीप ने आत्मरक्षा में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से आरोपी पर फायरिंग की। इसके बावजूद आरोपी ने रफ्तार तेज करते हुए गलियों में कार दौड़ाई और आखिरकार एक मोड़ पर SI को नीचे गिरा दिया। गनीमत रही कि SI गंभीर रूप से घायल नहीं हुए।

आरोपी हुआ फरार

इस घटना के बाद आरोपी सुरेश राजपुरोहित मौके से फरार हो गया। SI जयदीप सरवैया ने सुखेर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उदयपुर और गुजरात पुलिस की संयुक्त टीमें अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं।

कौन है सुरेश राजपुरोहित ?

सुरेश राजपुरोहित के खिलाफ गुजरात के कई थानों में संगीन अपराधों के केस दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और ज्यादातर दिल्ली और जयपुर जैसे बड़े शहरों में छिपकर रहता था। उदयपुर में उसका भाई ‘Vegas-69’ बार एंड क्लब का पार्टनर है और हाल ही में उसने भूपालपुरा क्षेत्र में ‘कृष्णा पैलेस’ नाम से एक होटल लीज पर लिया था। पुलिस को शक है कि सुरेश होटल में ही ठहरा हुआ था, इसी कारण वह उदयपुर आया था।

CCTV फुटेज बना अहम सबूत

घटना का CCTV फुटेज सामने आने के बाद अब पुलिस के पास सुरेश की गाड़ी, मूवमेंट और उसके हुलिए की पूरी जानकारी है। इससे सुरेश की गिरफ्तारी की उम्मीद और तेज हो गई है। साथ ही यह फुटेज आरोपी के खिलाफ कोर्ट में भी एक मजबूत सबूत बनेगा।

Related Articles

Back to top button