U.P : योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद फील्ड में उतरे अधिकारी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश का असर हुआ कि सुबह से ही बड़े अधिकारी फील्ड में उतर गए हैं। दरअसल भयंकर ठंड के कारण मुख्यमंत्री ने यह आदेश दिया कि किसी को भी ठंड से कोई परेशानी न हो।
इस आदेश के बाद सोमवार को भीषण ठंड में भी सुबह से ही फील्ड में लखनऊ से ज़िलों में नोडल अधिकारी भेज दिए गए हैं।

नोडल अधिकारियों ने

गन्ना एवं धान क्रय केंद्रों और निराश्रित गोआश्रय स्थलों का दौरा करके औचक निरीक्षण किया। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने किसान हित में बड़ा निर्णय लेते हुए लखनऊ से सीधे फ़ील्ड में उतारे हैं अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, डीजी, एडीजी, आईजी स्तर के अधिकारी। इन अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि कही पर ठंड की वजह से व्यवस्था खराब हो तो तुरंत दुरुस्त किया जाए।

सीएम योगी की कोशिशों का असर यह हुआ कि अधिकांश जगहों पर इंतजाम दुरुस्त है। इसके साथ ही अधिकारियों से लोगो का फीडबैक लेने को भी कहा गया है।

Related Articles

Back to top button