U.P : 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में खलबली

भारतीय जनता पार्टी की विशेष सूत्रों की मानें तो भारतीय जनता पार्टी में 2022 के चुनाव से पहले खलबली मची हुई है, बताएं यह जा रहा था कि पिछली बार जो लोग टिकट मांग रहे थे उनको टिकट नहीं दिया गया उनसे यह कहा गया था कि आप आगे की तैयारी कीजिए, अब वह फिर से टिकट मांगने में लगे हुए हैं. लगातार वह अलग-अलग बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं और अपना दावा ठोक रहे हैं. जहां पर भारतीय जनता पार्टी हार गई थी वहां पर भी अब दोबारा प्रत्याशियों में कड़ा मुकाबला दिखाई दे रहा है, फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश स्तर के बड़े नेताओं के पास इस समय दरबार सजना शुरू हो गया है. अलग-अलग क्षेत्र के अलग-अलग विधायक प्रत्याशी के दावेदार बीजेपी के बड़े नेताओं के दरबार में आना शुरू हो गए हैं, फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के अंदर इस बात से ज्यादा खलबली है जो पिछली बार टिकट मांग रहे थे और उनको टिकट नहीं दिया गया उन्हें आगे की तैयारी करने के लिए कहा गया उनका अब क्या करना है, क्योंकि वह पूरी तरीके से नजर गड़ा के बैठे हैं कि भारतीय जनता पार्टी उनके लिए क्या निर्णय लेती है. खासकर वह युवा नेता भी अब सामने आ रहे हैं जो विधायक बनने की लालसा पाले बैठे हैं. फिलहाल पुराने प्रत्याशी और नए प्रत्याशियों में शीत युद्ध भारतीय जनता पार्टी के अंदर काफी तेजी से चल रहा है. अब देखना यह है कि भारतीय जनता पार्टी इस शीत युद्ध से कैसे बाहर निकलती है और संगठन के शीत युद्ध से किस तरीके से उभरती है.,

Related Articles

Back to top button