U.P : मायावती के खास अब हुए अखिलेश के

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (BSP) से निष्कासित दो नेताओं पूर्व सांसद प्रत्याशी मसूद आलम खान और पूर्व विधायक रमेश गौतम ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) जॉइन कर ली है. इनके अलावा कई और लोगों ने सपा की सदस्यता ली है, जिनमें मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा भी शामिल हैं. इन सभी को सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपनी पार्टी कि सदस्यता दिलाई है। इस मौके news Nasha पर हमारे साथ लाइव मसूद आलम खान ने अपने पार्टी से निकलने का कारण बताया ।

उन्होंने बताया कि वह 14 सालों से बीएसपी (बहुजन समाज पार्टी) के साथ थे। उन्होंने न्यूज़ नशा के माध्यम से बताया कि हमने किसान आंदोलन में भारत बंद का समर्थन किया था और किसानों के समर्थन में भूख हड़ताल पर बैठे थे. जिसके चलते पार्टी ने हमको बाहर का रास्ता दिखाया है. हम लोग लगातार सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ किसान और गरीबों की आवाज उठाते हैं. अगर पार्टी किसानों के समर्थन को लेकर हम लोगों को बाहर का रास्ता दिखा रही है, तो आगामी चुनाव में पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. वहीं, मसूद आलम का कहना है कि पार्टी हमसे है, हम पार्टी से नहीं हैं. हम लगातार किसानों का समर्थन करते रहेंगे

Related Articles

Back to top button