दो फर्जी नर्सिंग होम सील, स्वास्थ विभाग ने की अचानक छापेमारी 

 दो फर्जी नर्सिंग होम सील, स्वास्थ विभाग ने की अचानक छापेमारी 

दो फर्जी नर्सिंग होम सील, स्वास्थ विभाग ने की अचानक छापेमारी

रिपोर्टर – पंकज बालियान

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई अस्पतालों पर अचानक छापेमारी कर दी। वही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए बिना कागजों के चल रहे 2 फर्जी नर्सिंग होम सहारा व महक नर्सिंग होमो को सील कर दिया। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम की छापेमारी चरथावल इलाके में जारी है जिससे फर्जी डॉक्टरों और नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चरथावल कस्बे में शिकायतों के आधार पर आधा दर्जन अस्पतालों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में चरथावल सीएचसी प्रभारी डॉ सतीश कुमार के साथ पुलिस टीम मौजूद रही, जिन्होंने चरथावल कस्बे में 2 फर्जी नर्सिंग होम सहारा और महक को बिना कागजों के आधार पर चलते हुए मौके पर तत्काल सील कर दिया। हालांकि अचानक स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा चरथावल कस्बे में चलाए गए फर्जी डॉक्टर और अस्पतालों के खिलाफ इस अभियान से फर्जी डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। बहरहाल सीएचसी चरथावल प्रभारी डॉ सतीश कुमार की मानें तो प्राप्त शिकायतों के आधार पर इन दोनों फर्जी नर्सिंग होम को सील किया गया है, यह दोनों नर्सिंग होम बिना कागजों के आधार पर नर्सिंग होम चला रहे थे।

Related Articles

Back to top button