दबंगों से परेशान किसान ने तहसील दिवस पर की आत्महत्या

उत्तरप्रदेश– जनपद गाजियाबाद से एक झकझोर वाली घटना सामने आई है। प्रशासन का लचर कार्यशैली के चलते एक किसान की मौत की वजह बन गया।मोदीनगर तहसील में समाधान दिवस के दौरान किसान ने अपनी कलाई काट ली।हालत बिगड़ती देख आनन-फानन उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे मेरठ रेफर किया गया।यहां उसके पास एक लेटर था, जो कि खून से सना हुआ था।इसको लेकर उसने कहा कि ये सीएम योगी और पीएम मोदी के लिए प्रेम पत्र है।इसके बाद उसकी मौत हो गई। दरअसल किसान सुशील कुमार त्यागी अपनी जमीन की पैमाइश कराए जाने की फरियाद लेकर उप जिलाधिकारी के सामने पहुंचा था।पीड़ित का कहना था उसकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। इसलिए लेखपाल को मौके पर भेजकर जमीन की पैमाइश कराई जाए, लेकिन समस्या का समाधान ना होने पर किसान ने हाथ की कलाई काट ली। किसान की मौत के बाद अब पुलिस हरकत में आई वही पुलिस अधिकारी का कहना है कि ,पूरे मामले की जांच करने के बाद दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी।

Related Articles

Back to top button