टोक्यो ओलंपिक: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हराया, वंदना कटारिया ने दागे तीन गोल

नई दिल्ली.भारतीय महिला टीम (Indian womens hockey team) ने करो या मरो मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हरा दिया है.  मुक्केबाज अमित पंघाल को 52 किलो भार वर्ग में कोलंबिया के युबेर्जेन रिवास ने 4-1 से हराया. तीरंदाजी के प्री क्वार्टर फाइनल में अतनु दास को जापान के ताकाहारू फुरुकावा से 4-6 से हार मिली. इसके साथ ही ओलंपिक में भारतीय तीरंदाजों की चुनौती खत्म हो गई है. डिसक्स थ्रो में कमलप्रीत कौर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. कौर ने 64 मीटर का थ्रो करते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) पर सभी की नजरें रहेंगी जो महिला सिंगल्स का सेमीफाइनल खेलेंगी. उनकी जीत के साथ ही भारत का तीसरा पदक पक्का हो जाएगा. इसके अलावा महिला हॉकी और निशानेबाजी के भी मुकाबले होने हैं. टोक्यो ओलंपिक की मेडल टैली (Tokyo Olympics Medal Tally) में जापान को पीछे छोड़कर चीन 19 गोल्ड के साथ पहले पायदान पर आ गया है. दूसरे स्थान पर 17 गोल्ड के साथ जापान है. तीसरे नंबर पर मौजूद अमेरिका ने अब तक 14 गोल्ड जीते हैं. भारत मेडल टैली में और नीचे खिसक गया है और फिलहाल, 51वें स्थान पर है. भारत की तरफ से वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सिल्वर जीता है जबकि मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन सेमीफाइनल में पहुंच कर पदक पक्का कर चुकी हैं.

Related Articles

Back to top button