नवविवाहिता सहित तीन महिलाओं ने ससुराल पक्ष पर लगाए प्रताड़ना व मारपीट के आरोप, जांच शुरू

राजगढ़,राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम छगोरा में रहने वाली 22 वर्षीय महिला ने पति पर दहेज की मांग कर प्रताड़ना देकर मारपीट करने का आरोप लगाया है, वहीं शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम दोबड़ा में रहने वाली महिला ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए घर से निकालने व मायके में आकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। सारंगपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दुग्या में रहने वाली 30 वर्षीय महिला ने पति और सास पर मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।

राजगढ़ कोतवाली पुलिस के अनुसार ग्राम छगोरा निवासी 22 वर्षीय रामकन्या मेवाड़ा ने पति राधेश्याम पुत्र इंदरसिंह पर दहेज की मांग कर प्रताड़ना देने के साथ आए दिन मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ धारा 498ए, 323 के तहत प्रकरण दर्ज किया। शहर ब्यावरा थाना पुलिस के अनुसार ग्राम दोबड़ा निवासी 32 वर्षीय रचनाबाई सिलावट ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग करते हुए घर से भगा दिया साथ ही 15 जुलाई को पति काशीराम ने मायके में आकर मारपीट की। पुलिस ने आरोपित पति काशीराम, ससुर शंकरलाल और सास फूलवती सिलावट निवासी नजीराबाद जिला भोपाल के खिलाफ धारा 498 ए के तहत प्रकरण दर्ज किया। सारंगपुर थाना पुलिस के अनुसार ग्राम दुग्या निवासी 30 वर्षीय रानी राजपूत ने पति प्रेमसिंह व सास श्रंगारबाई पर दहेज की मांग कर मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 498 ए के तहत प्रकरण दर्ज किया।

Related Articles

Back to top button