दिल्ली में इस बार भी दीपावली पर नहीं जलेंगे पटाखे, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया बैन का ऐलान

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच केजरीवाल सरकार ने अहम फैसला लिया है। दिल्ली सरकार ने इस साल दीपावली पर पटाखे जलाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। दिल्ली सरकार ने प्रदुषण के चकर में ग्रीन क्रैकर्स को भी बैन कर दिया है। इससे पहले दिल्ली सरकार ने ग्रीन क्रैकर्स जलाने की अनुमति दी थी।

आपको बता दें कि बढ़ते प्रदूषण और कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार ने आज यानि गुरुवार को एक बैठक बुलाई थी। इसमें, स्वास्थ्य अधिकारी और सभी डीएम भी शामिल थे। त्योहारों के कारण भीड़ और प्रदूषण के चलते कोरोना वायरस का खतरा काफी बढ़ रहा है। दिल्ली के निजी अस्पतालों में कोविड-19 बेड रिजर्व रखने के आदेश को हाई कोर्ट द्वारा खारिज किए जाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का फैसला लिया गया है। इस बैठक में दिल्ली सरकार ने टारगेट टेस्टिंग को भी बढ़ाने का निर्णय लिया है। बैठक में सबसे महत्वपूर्ण फैसला पटाखों को लेकर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button