हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं, केवल धोखा है: स्वामी प्रसाद मौर्य

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। इस बार उन्होंने हिंदू धर्म को ही नकार दिया। उन्होंने कहा कि हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है।

यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं, ज्यादातर लोग स्वामी प्रसाद मौर्य के प्रति जमकर आक्रोश जता रहे हैं।अपने बयान से लगातार सुर्खियों में बने रहने वाले सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या ने हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने अपनी एक वीडियो ट्वीट कर लिखा है कि हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है।उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के अनुसार, हिंदू नाम का कोई धर्म ही नहीं है, बल्कि हिंदू धर्म सिर्फ धोखा है।

उन्होंने अपने ताजा बयान में यह भी कहा कि ब्राह्मण धर्म को हिंदू धर्म कहना एक साजिश है। अगर हिंदू धर्म होता तो आदिवासियों का भी सम्‍मान होता। सारी विषमता का कारण ब्राह्मणवाद है।यह आपत्तिजनक टिप्पणी स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो ट्वीट के जरिये की है।

कुल चार मिनट के इस वीडियो में स्वामी प्रसाद मौर्य दरअसल, हिंदू धर्म के अस्तित्‍व पर ही सवाल उठाते हुए नजर आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button