जोनल मजिस्ट्रेट ने ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर जनता से सीधा संवाद किया

 जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 विभा चहल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजय प्रकाश, एडीएम वित्त एवं राजस्व सुनील कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी सदर, नगर सहित अन्य अधिकारियों ने सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर जनता से सीधा संवाद किया। आदर्श चुनाव आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन करने हेतु सभी प्रत्याशियों को हिदायत दी गई।

उन्होंने इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्वाचन के संबंध में समुचित दिशा निर्देश दिए। तदोपरांत समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ सर्वप्रथम तहसील एटा सदर क्षेत्र के ग्राम नयाबास ओरनी, पिदौरा, धोलेश्वर, नगला समन, मुईउद्दीनपुर, रफत नगर सैथरा, बाकलपुर, नगला बंदी में ग्रामीणों से जनसंवाद कर निर्भीक होकर बिना डर के मतदान करने की अपील की, साथ ही समस्त मतदाताओं को सुरक्षा का भरोसा दिया।

डीएम, एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने तहसील अलीगंज क्षेत्र के ग्राम नदराला, अलीपुर, ढटिंगरा, नयागांव, खरसुलिया, बिथरा, हरिसिहपुर, टपुआ, धुमरी, परौली सुहागपुर आदि ग्रामों का सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट आदि के साथ भृमण किया। उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों से अपील की कि गांव में प्रत्येक गतिविधि पर नज़र रखी जाए, यदि कोई व्यक्ति माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना दे। चुनाव के दौरान यदि कोई भी व्यक्ति अव्यवस्था उत्पन्न करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उसे जेल भेजा जाएगा।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजय प्रकाश, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, एएसपी ओपी सिंह, एसडीएम राजीव पांडे, एसडीएम अबुल कलाम, क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र सिंह राठौर, इरफान नासिर खान, राज कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण एवं समस्त जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button