ज़मीन के नीचे था भोलेनाथ का मंदिर, ऊपर चल रही थी खुदाई! दंग रह जाएंगे पढ़कर!

मध्य प्रदेश के शिवपुरी के पास कपिल मुनि भगवान का आश्रम है यह हजारों वर्ष पुराना स्थान है | यहां पर दूर दराज से श्रदालु आते हैं कपिल मुनि भगवान के दर्शन का लाभ प्राप्त करते हैं । इस जगह की एक ख़ास बात है जिसे जानकार आप सब हैरान हो जायेंगे | यह एक ऐसी जगह है जहाँ खुदाई के दौरान मूर्तियां निकली है |

जब इस स्थान के आसपास खुदाई की गई तो वहां मौजूद लोग हक्का बक्का रह गए | खुदाई होने पर यहाँ से बने हुए मंदिर एवं मूर्तियां निकलीं । ग्रामीणों का कहना है हमने इस स्थान को पुरातत्व विभाग में लाने की मांग की है लेकिन जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने हमारी मांग को स्वीकार नहीं किया

मकर सक्रांति पर लगता है मेला ..

मकर सक्रांति के पावन पर्व पर यहां पर दो दिवसीय मेला लगता है | इस मेले में शिवपुरी जिले के आसपास से श्रदालु आते हैं ओर इस महापर्व पर स्नान करने के बाद कपिल मुनि भगवान के दर्शन का लाभ प्राप्त करते हैं ।
बाबा बलदेव दास जो इस स्थान पर रहते हैं उनका कहना है कि “मुझे सपना आया था जिसके बाद मैंने ग्रामीणों के साथ मिलकर खुदाई की तो बना हुआ भोलेनाथ का मंदिर और कई मूर्ति निकली | अब हम चाहते हैं कि इस स्थान को पुरातत्व विभाग में लिया जिससे इसका जीर्णोदार हो सके ।

Related Articles

Back to top button