न्यायालय में प्रदेश सरकार ने कहा निकाय चुनाव कराने के लिए तैयार है

इंदौर,  मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ के समक्ष निकाय चुनाव कराने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर राज्य सरकार ने कहा हम अविलम्ब निकाय चुनाव कराने के लिए तैयार हैं।


प्रशासनिक न्यायाधीश सुजॉय पॉल और न्यायाधीश शेलेन्द्र शुक्ला ने आज अधिवक्ता प्रतीक माहेश्वरी की ओर से 5 जनवरी 2021 को दायर जनहित याचिका की सुनवाई की। याचिका में कहा गया था कि राज्य सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग 11 माह से ज्यादा समय से लंबित निकाय चुनाव नहीं करा रहे है, जिससे संवैधानिक संकट की स्थिति खड़ी हो रही है।

ये भी पढ़े – नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का सख्ती से पालन करेंगे भारत और पाकिस्तान


इससे पहले न्यायालय के द्वारा नोटिस जारी कर जवाब तलब किये जाने पर राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा था उसकी चुनाव कराने की पूरी तैयारी है, उसे राज्य सरकार ने पत्र लिखकर फिलहाल चुनाव कार्यक्रम जारी नहीं करने का कहा है। उधर राज्य सरकार के द्वारा भी अविलंब चुनाव कराने के लिए शपथ पत्र पर प्रतिबद्धता जाहिर की गई है।


राज्य सरकार ने न्यायालय को बताया कि कोरोना पर भी नियंत्रण पा लिया गया है। जिस पर आज न्यायालय ने याचिका को निराकृत कर दिया है।

Related Articles

Back to top button