ब्राज़ील में कोरोना संक्रमितों की संख्या इतने करोड़ के पार

ब्रा‍ज़िलिया दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 51,879 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ के पार पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी बुलेटिन के अनुसार देश में इन नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10,030,626 हो गई है जबकि इस दौरान कोरोना से 1367 लोगों की मौत से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ते हुए 243,457 पर पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें-जानिए दिल्ली में क्या है पेट्रोल के भाव, डीजल हुआ इतने पैसे महंगा

ब्राजील में अमेरिका और भारत के बाद कोरोना के सर्वाधिक मामले है जबकि कोरोना से हुई मौतों के मामले में वह अमेरिका के बाद दूसरा देश है। इस बीच देश में अबतक 55,05,049 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है जो कि देश की 2.6 प्रतिशत संख्या है।

वही स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना टीकाकरण प्रक्रिया को लेकर कहा है कि देश में 31 जुलाई तक कोरोना के करीब 23.1 करोड़ ठीके उपलब्ध होंगे जो देश की आबादी के हिसाब से उचित है।

Related Articles

Back to top button