कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर गिरावट, 24 घंटों में मिले 25404 मरीज, 339 ने गंवाई जान

नई दिल्ली. कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Cases in India) के नए मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई. बीते 24 घंटों में देश में 25 हजार 404 नए मरीज मिले हैं. इस दौरान 339 कोविड संक्रमितों की मौत हुई. फिलहाल देश में 3 लाख 62 हजार 207 मरीजों का इलाज जारी है. नए आंकड़ों को मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 32 लाख 89 हजार 579 हो गई है. वहीं, अब तक 4 लाख 43 हजार 213 मरीज जान गंवा चुके हैं. जानकार त्यौहारों के मौसम के मद्देनजर सावधानी बरतने की सलाह दे चुके हैं.

केरल में कोविड-19 के 15,058 नए मामले, 99 लोगों की मौत
केरल में सोमवार को कोविड-19 के 15,058 नए मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43,90,489 हो गई. वहीं, संक्रमण से 99 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 22,650 हो गई है. राज्य सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान 91,885 नमूनों की जांच हुई और संक्रमण दर 16.39 प्रतिशत दर्ज की गई. बुलेटिन में बताया गया है कि रविवार तक 28,439 लोग संक्रमण से उबरे हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ कर 41,58,504 हो गई है और उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,08,773 है.

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले, संक्रमण की दर 0.04 प्रतिशत
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए तथा महामारी से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 0.04 प्रतिशत दर्ज की गई. दिल्ली में सितंबर में अब तक कोविड-19 से केवल एक मरीज की मौत हुई है. अब तक संक्रमण के कुल 14,38,250 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 14.12 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में इस महामारी से अब तक 25,083 मरीजों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र में नौ फरवरी के बाद एक दिन में संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,740 ने मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को 65,00,617 हो गई. इसके अलावा 27 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,38,169 तक पहुंच गई है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य में नौ फरवरी के बाद से एक दिन में संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए हैं जबकि आठ मार्च के बाद से एक दिन में सबसे कम रोगियों की मौत हुई. नौ फरवरी को महाराष्ट्र में संक्रमण के 2,515 नए मामले सामने आए थे जबकि आठ मार्च को 22 रोगियों की मौत हुई थी.

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 864 नए मामले आए, 12 की मौत हुई
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 864 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद सोमवार को कुल मामले बढ़कर 20,30,849 हो गए हैं. वहीं सुबह नौ बजे खत्म हुए गत 24 घंटों में 12 संक्रमितों ने दम भी तोड़ा है. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि 1310 मरीज के संक्रामक रोग से उबरने के बाद संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 14,652 रह गई है. संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की तादाद 20,02,187 पहुंच गई है. वहीं 14,652 लोगों की वायरस के कारण जान जा चुकी है.

Related Articles

Back to top button