बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 377 और निफ्टी 122 अंक उछला

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के दुसरे दिन मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए।

कारोबार के अंत में बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 376.60 अंक या 0.94 फीसदी 40,522.10 के स्‍तर पर और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 121.60 अंक या 1.03 फीसदी बढ़कर 11,889.40 के स्‍तर पर बंद हुआ। वहीं, लगभग 1249 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1354 शेयर गिरावट के साथ और 178 शेयर अपरिवर्तित रहे।

निफ्टी पर कोटक महिंद्रा बैंक, श्री सीमेंट्स, नेस्ले, एशियन पेंट्स और बजाज फाइनेंस प्रमुख लाभकर्ता रहे, जबकि टीसीएस, इंफोसिस, ओएनजीसी, विप्रो और एचडीएफसी में सबसे ज्यादा गिरावट रही। आईटी और पीएसयू बैंक इंडेक्स को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे रंग में समाप्त हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही।

गौरतलब है कि एक दिन पहले सेंसेक्‍स 540.00 अंक नीचे 40,145.50 पर और निफ्टी 162.60 अंक नीचे 11,767.75 पर बंद हुआ था। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो के शेयर 6-6 फीसदी नीचे बंद हुए थे। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी 1.97 लाख करोड़ रुपए घटकर 158.60 लाख करोड़ रुपए हो गया था।

Related Articles

Back to top button